
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी भारत की मिसाल, अपने देश को कोसा
AajTak
लाहौर में विशेष प्रौद्योगिकी क्षेत्र, टेक्नोपोलिस परियोजना का उद्घाटन करते हुए पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया अब तकनीक की तरफ बढ़ रही है और हम इसमें तेजी से पिछड़ रहे हैं. आगे ये भी कहा कि हम हिंदुस्तान से काफी पीछे रह गए हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में भारत की मिसाल दी है. उन्होंने कहा कि हम हिंदुस्तान से काफी पीछे रह गए हैं. उन्होंने कहा कि हम सूचना प्रौद्योगिकी में तेजी से आगे बढ़ सकते थे. जिस तरफ दुनिया बहुत तेजी से जा रही है लेकिन हम काफी पीछे रह गए. हमारा पड़ोसी देश हिंदुस्तान हमसे 15-20 साल पहले सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आया और उसका आज करीब 150 अरब डॉलर का निर्यात है. जबकि 70 प्रतिशत सुधार के बाद भी पाकिस्तान का निर्यात सिर्फ 2 अरब डॉलर का ही है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.