
पाकिस्तान की कंगाली दूर करेगा उसका 'सदाबहार दोस्त'! किया ये वादा
AajTak
चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी पाकिस्तान के चार दिवसीय दौरे पर हैं. यह उनका पाकिस्तान का पहला दौरा है. पाकिस्तान पहुंचे वांग ने मुनीर से बातचीत में कहा कि चीन, पाकिस्तान की संप्रभुता, उसकी स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए उसका समर्थन करना जारी रखेगा. इतना ही नहीं हम पाकिस्तान में स्थिरता बहाली और विकास एवं समृद्धि लाने में उसकी मदद करेंगे.
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद के लिए उसका 'सदाबहार' दोस्त चीन आगे आया है. चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी ने शुक्रवार को पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाकात की. इस दौरान चीन ने पाकिस्तान की हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.
वांग यी पाकिस्तान के चार दिवसीय दौरे पर हैं. यह उनका पाकिस्तान का पहला दौरा है. पाकिस्तान पहुंचे वांग ने मुनीर से बातचीत में कहा कि चीन, पाकिस्तान की संप्रभुता, उसकी स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए उसका समर्थन करना जारी रखेगा. इतना ही नहीं हम पाकिस्तान में स्थिरता बहाली और विकास एवं समृद्धि लाने में उसकी मदद करेंगे.
वांग यी ने कहा कि हम चीन के प्रति पाकिस्तान की मैत्रीपूर्ण नीतियों को लेकर वहां की सरकारों और राजनीतिक दलों की सराहना करते हैं.
बता दें कि वांग यी इससे पहले चीन के विदेश मंत्री रह चुके हैं. लेकिन बाद में उन्हें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के विदेश मामलों के आयोग का निदेशक बना दिया गया था.
ये भी पढे़ं: अमेरिका के वो सीक्रेट, जिन्होंने उसे बना दिया दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क
चीन के पीएम ने की थी शहबाज से बात

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.