
पाकिस्तान का यह शहर रहने लायक नहीं, दुनिया के 5 सबसे खराब शहरों में हुआ शामिल
AajTak
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने कराची को रहने के लिहाज से दुनिया के पांच सबसे खराब शहरों में शामिल किया है. EIU की यह रिपोर्ट पाकिस्तान की उन दावों का पोल खोलता है जिसमें पाकिस्तान ने हमेशा कराची को आधुनिक सुविधाओं से लैस शहर बताया है.
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने हाल ही में रहने योग्य शहरों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के कराची को दुनिया के उन पांच शहरों में शामिल किया गया है जो रहने योग्य शहरों की लिस्ट में सबसे नीचे मौजूद हैं.
दरअसल, विदेशी मुद्रा संकट की वजह से पाकिस्तान जरूरत की कई चीजों का आयात नहीं कर पा रहा है. स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि IMF से लोन मिलने के बावजूद पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है और हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान के कराची शहर में 1 किलो आटा खरीदने के लिए 160 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा महंगा आटा खरीदने को मजबूर हैं.
कराची में मिलने वाला ये महंगा आटा इस शहर की अकेली समस्या नहीं है. हालात इतने खराब हैं कि इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने रहने के लिहाज से इसे दुनिया के पांच सबसे खराब शहरों में शामिल किया है. EIU की यह रिपोर्ट पाकिस्तान की उन दावों का पोल खोलता है जिसे पाकिस्तान ने हमेशा कराची को आधुनिक सुविधाओं से लैस शहर बताया है. पाकिस्तान के बड़े शहरों में शुमार कराची की हालात यह बयां करती है कि देश के अन्य शहरों की हालात क्या होगी.
EIU की लिस्ट में कराची का नाम
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2023 में 173 शहरों को शामिल किया गया है. जिसमें पाकिस्तान के कराची शहर को 169वां स्थान मिला है. कराची के नीचे इस लिस्ट में लागोस को 170वें स्थान पर रखा गया है. वहीं, अल्जीयर्स 171वें और त्रिपोली 172वें नंबर पर है. सीरियाई शहर दमिश्क को 173वें यानी रहने के लिहाज से दुनिया का सबसे खराब शहर बताया गया है.
EIU की लिस्ट में फिसड्डी रहा है कराची?

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.