
पाकिस्तान का खजाना हो रहा खाली, अब लोगों के सोने पर इमरान सरकार की नजर
AajTak
इमरान खान की सरकार महंगे कर्ज लेने के बाद भी अपना विदेशी मुद्रा भंडार संतुलित नहीं रख पा रही है. अब सरकार एक नया प्रस्ताव लेकर आई है जिसमें देश के नागरिकों से सोने के बिस्कुट और सोने के बार को उधार लिया जाएगा. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान इस सोने को विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगा.
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार विदशों से कर्ज के बावजूद भी कम होता जा रहा है. पिछले तीन महीनों में पाकिस्तान ने विदेशों से 5 अरब डॉलर से अधिक का कर्ज लिया है लेकिन फिर भी अपने विदेशी मुद्रा भंडार को संतुलित नहीं रख पाया है. अब विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए पाकिस्तान सरकार की निगाहें पाकिस्तानियों के सोने पर टिकी हुई है. पाकिस्तान सरकार अपने नागरिकों से सोने के बिस्कुट और सोने के बार उधार लेने पर विचार कर रही है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.