पाकिस्तानी नौसेना ने अरब सागर में डूब रहे भारतीय जहाज के नौ सदस्यों को बचाया
AajTak
पाकिस्तान की नौसेना ने ग्वादर के पास अरब सागर में डूबे भारतीय नौकायन पोत 'जमना सागर' के चालक दल के दस में से नौ सदस्यों को बचा लिया है. एक सदस्य की डूबने से मौत हो गई. नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक, जहाज 'जमना सागर' चालक दल के 10 सदस्यों के साथ डूब गया. अगले बंदरगाह दुबई के लिए चली गई. वो दुबई के रास्ते में ही थी.
पाकिस्तान की नौसेना ने ग्वादर के पास अरब सागर में डूबे भारतीय नौकायन पोत 'जमना सागर' के चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया है. नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक, जहाज 'जमना सागर' चालक दल के नौ सदस्यों के साथ डूब गया.
नौसेना को जहाज के डूबने की जानकारी मिली और टीम ने तुरंत डूबते जहाज के फंसे हुए चालक दल को जरूरी सहायता मुहैया कराके बचा लिया. दरअसल पाकिस्तानी नौसेना ने पास में ही एक मर्चेंट शिप को इसकी सूचना दी और टीम के साथ मिलकर चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया गया. शिप इसके बाद अगले बंदरगाह दुबई के लिए चली गई. वो दुबई के रास्ते में ही थी.
प्रवक्ता ने बयान में कहा कि पाकिस्तान नौसेना का एक जहाज दो हेलीकॉप्टरों के साथ उस जगह पहुंचा और एक चालक दल के सदस्य का शव मिला, जो जहाज के डूबने से लापता हो गया था.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.