
पाकिस्तानः कराची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को बेरहमी से पीटा, PTM ने किया ये ऐलान
AajTak
पाकिस्तान के कराची में पुलिस ने प्रदर्शकारी महिलाओं के बेरहमी से पीटा है. कराची की मुजाहिद क़ॉलोनी में महिलाएं अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रही थीं. लेकिन पुलिस ने उन पर अत्याचार किया. वहीं पाकिस्तान की पीटीएम पार्टी ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है.
पाकिस्तान के कराची में पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आय़ा है. दरअसल कराची की मुजाहिद क़ॉलोनी में महिलाएं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही था. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को बेरहमी से पीटा.
जानकारी के मुताबिक मुजाहिद कॉलोनी में ज्यादातर पश्तून समुदाय के लोग रहते हैं. जो कि साल 1952 से रह रहे हैं. लेकिन उन पर घर खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इसके विरोध में स्थानीय महिलाएं प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. पाकिस्तान की पीटीएम पार्टी के लीडर मंजूर पश्तीन ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी महिलाओं पर पुलिस द्वारा अत्याचार किए जाने के विरोध में प्रदर्शन करेगी.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए आंसूगैस के गोले दागे और लाठियां फटकारीं. इसके साथ ही कुछ प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया गया था. पुलिस की एक टुकड़ी ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की. इस दौरान तीन महिलाएं घायल हो गईं थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबे समय से यहां अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चल रहा है. वहीं पुलिस की टीमें प्रदर्शन करने वाले लोगों पर बर्बरता कर रही है.
ये भी देखें

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.