
पाकिस्तानः कट्टरपंथियों के आगे इमरान सरकार ने घुटने टेके, TLP प्रमुख साद जेल से रिहा
AajTak
साद हुसैन रिजवी को गिरफ्तार कर लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद किया गया था. साद की रिहाई के लिए आंदोलन चल रहे थे. आंदोलनों के आगे इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार ने घुटने टेक दिए हैं.
पाकिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रमुख साद हुसैन रिजवी को अप्रैल महीने में वहां के पंजाब प्रांत की सरकार ने गिरफ्तार किया था. साद हुसैन रिजवी को गिरफ्तार कर लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद किया गया था. साद की रिहाई के लिए आंदोलन चल रहे थे. आंदोलनों के आगे इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार ने घुटने टेक दिए हैं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.