पर्यटकों के बीच सबसे लोकप्रिय हैं ये 10 देश, जानें क्या है भारत की रैंकिंग
AajTak
साल 2024 के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स जारी किया है. इस इंडेक्स में शीर्ष के 10 देशों में अमेरिका, स्पेन, जापान जैसे देश शामिल हैं. ये देश पर्यटकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने हाल ही में ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स (TTDI) जारी किया है. इस इंडेक्स में यात्रा और पर्यटन के लिहाज से शीर्ष 10 देशों की लिस्ट है. इस इंडेक्स में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में अमेरिका शीर्ष पर है और धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला यूरोपीय देश स्विटडरलैंड 10 वें स्थान पर.
TTDI इंडेक्स में देशों की लिस्टिंग के लिए उन कारकों और नीतियों को ध्यान में रखा जाता है जो यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देते हैं, जो बदले में देश के विकास में योगदान देता है. साल 2024 के लिए इस इंडेक्स में 119 देशों को शामिल किया गया है और बताया गया है शीर्ष 10 देश दुनियाभर से सबसे अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं.
कौन हैं वो शीर्ष 10 देश
1. अमेरिका (स्कोर 5.24) 2. स्पेन (स्कोर 5.18) 3. जापान (स्कोर 5.09) 4. फ्रांस (स्कोर 5.07) 5. ऑस्ट्रेलिया (5.00) 6. जर्मनी (5.00) 7. ब्रिटेन (4.96) 8. चीन (4.94) 9. इटली (4.90) 10. स्विटजरलैंड (4.81)
क्या है भारत की रैंकिंग?
इस इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 39वीं है. WEF ने कहा कि भारत की प्राकृतिक(छठे), सांस्कृतिक (9वें) और नॉन लिजर (9वें) संसाधन इसके पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देते हैं.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.