
'परिवार की इज्जत' के नाम पर छह महीने में 2439 महिलाओं से बलात्कार, 90 की हत्या
AajTak
पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की हालिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में महिलाओं के साथ रेप की घटनाओें में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले छह महीने के दौरान 2 हजार से महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले छह महीने के दौरान 'परिवार की इज्जत' के नाम पर 2,439 महिलाओं से रेप किया गया और 90 की हत्या कर दी गई. पंजाब सूचना आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. आंकड़ों से यह भी पता चला है कि लाहौर में 400 महिलाओं का बलात्कार किया गया. साथ ही 2300 से ज्यादा महिलाओं का अपहरण भी किया गया. पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में रोज दुष्कर्म 11 घटनाएं सामने आती हैं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.