'पड़ोसी चांद पर पहुंच गया लेकिन पाकिस्तान जमीन....', नवाज शरीफ ने बांधे भारत की तारीफों के पुल!
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं. वो अपने चुनावी अभियान की तैयारी में जुट गए हैं. इस दौरान वो लगातार भारत की तारीफ करते दिख रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने एक बार फिर भारत की जमकर तारीफ की है. बुधवार को पार्टी कैडर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत चांद पर पहुंच गया है लेकिन पाकिस्तान अभी भी जमीन से ऊपर नहीं उठ पाया है.
नवाज शरीफ इस बार के आम चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं और वो खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे. अपने चुनावी अभियान की तैयारी के दौरान नवाज शरीफ बार-बार भारत का जिक्र कर उसकी तारीफ कर रहे हैं. मंगलवार को ही नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान जिस आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है, उसके लिए न तो भारत और न ही अमेरिका जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा था, 'पाकिस्तान की आज जो हालत है, उसके लिए न तो अमेरिका और न ही भारत जिम्मेदार है बल्कि पाकिस्तान खुद इसका जिम्मेदार है. पाकिस्तान ने खुद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.'
इसके बाद बुधवार को शरीफ ने कहा, 'हमारा पड़ोसी चांद पर पहुंच गया है लेकिन हम अभी तक जमीन से ऊपर भी नहीं उठ पाए हैं. इसमें बदलाव की जरूरत है.'
चौथी बार प्रधानमंत्री पद की दौड़ में है नवाज शरीफ
यह चौथी बार है जब नवाज शरीफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ रहे हैं. वो 1993, 1999 और 2017 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. हालांकि, पाकिस्तान के बाकी सभी प्रधानमंत्रियों की तरह ही नवाज शरीफ भी कभी अपना पांच सालों की कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए है. तीनों कार्यकाल मिलाकर उन्होंने 9 साल तक पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद संभाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.