पटना: पुलिस की पिटाई से एक शख्स की मौत, शराब बिक्री के मामले में किया था अरेस्ट
AajTak
बिहार में दानापुर में शनिवार को 25 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने उपेंद्र सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उपेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे पुलिस ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया था जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में अब परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में शराब मामले में पकड़े गए एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. साध ही आगजनी भी की गई. परिजन लगातार बिहार पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी पिटाई की वजह से ही युवक की मौत हुई है.
बता दें कि दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल के गांधी नगर से शनिवार को 25 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने उपेंद्र सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उपेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे पुलिस ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया था जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
वहीं घटना के संबंध में मृतक की पत्नी और उसके परिवार वाले द्वारा पुलिस की पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि दानापुर पुलिस ने हमारे पति को 3 दिनों तक थाने में रखकर पिटाई की है. जिससे उनकी मौत हो गई है. वहीं परिजनों ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने शराब विक्रेता बनाकर की पिटाई
मृतक की पत्नी की मानें तो 15 नवंबर को उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन पुलिस के द्वारा उसे शराब व्यवसाई बनाकर जमकर पिटाई की गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई है और उसे रिहाई के लिए भी पुलिस के द्वारा पैसे मांगने की बात कह रही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.