पकड़ा गया सैफ का हमलावर? मुंबई पुलिस ने धरा हूबहू CCTV में दिखे चेहरे जैसा शख्स
AajTak
एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को पुिस ने हिरासत में लिया है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह संदिग्ध दिखने में हूबहू वैसा ही है, जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है.
मुंबई डीसीपी का कहना है कि जिस शख्स को लेकर अभी पुलिस स्टेशन लाए हैं. वह हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है. उस पर पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को अटैक किया गया था. दरअसल एक अज्ञात शख्स चोरी करने के मकसद से सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ था. सैफ से हुई हाथापाई के दौरान हमलावर ने उन पर कई वार किए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमों का गठन किया गया था. हर टीम को अलग-अलग टास्क दिया गया था.
बता दें कि सैफ अली खान बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते हैं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी थी. जांच अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने सैफ के घर से भागने से पहले अपने कपड़े बदले थे.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सैफ के घर पर 56 साल की स्टाफ नर्स भी मौजूद थी. उसका नाम एलियामा फिलिप (Eliyama Philip) है. वो शिकायतकर्ता भी है. इस घटना में उसे ब्लेड से चोटें आई हैं. पुलिस ने नर्स फिलिप, घर में काम करने वाले स्टाफ, बिल्डिंग के गार्ड और बाकी लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं.
महाराष्ट्र के बुलढाना में चोरों ने आईडीबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की. यहां 5-6 आरोपी तड़के बोलेरो में सवार होकर पहुंचे थे, जिन्होंने एटीएम को लोहे के तार से बांधकर बाहर खींचा, इसके बाद भारी वजन के कारण वे उसे गाड़ी में लोड नहीं कर सके और मौके से फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Asaduddin Owaisi on Waqf Bill: असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी. इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है.