पंजाब: भगवंत मान कैबिनेट का शपथ ग्रहण कल, जानिए किसे स्पीकर की जिम्मेदारी और कौन बनेगा मंत्री
AajTak
Punjab Cabinet Updates: पंजाब कैबिनेट का शनिवार, 19 मार्च 2022 को शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. कुल 10 मंत्री सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. उनकी सूची भी जारी कर दी गई है. स्पीकर के नाम को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है.
पंजाब चुनाव में अप्रत्याशित जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री बना दिया है. अब शनिवार, 19 मार्च 2022 को भगवंत मान के कैबिनेट का भी शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. कुल 10 मंत्री इस नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं. सुबह 11 बजे ये शपथ ग्रहण समारोह संपन्न किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, हरपाल सिंह चीमा, डॉ बलजीत कौर, हरभजन सिंह ETO, डॉ विजय सिंगला मंत्री बनेंगे. उनके अलावा इस लिस्ट में गुरमीर सिंह मीत हायर और हरजोत सिंह बैंस, लाल चंद कटारुचक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रम शंकर ( जिम्पा) का नाम भी सामने आया है.
इस सबके अलावा पंजाब के नए स्पीकर को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है. कुलतार सिंह संधवां को दी विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी दी जा सकती है. संधवां पंजाब विधानसभा के स्पीकर बनाए जा सकते हैं. बता दें कि कुलतार कोटकपुरा से दूसरी बार विधायक बने हैं, ऐसे में इस पद के लिए उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है.
पंजाब का नया मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा। पंजाब की AAP सरकार में होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है। हमें रंगला पंजाब बनाना है। pic.twitter.com/Z5wDmD9Zpg
इससे पहले 16 मार्च को भगवंत मान ने भी भगत सिंह के गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तब उनके उस कार्यक्रम में कई बड़े नेताओं ने तो दस्तक दी ही थी, इसके अलावा लोगों का भी बड़ा हुजूम देखने को मिला था. सीएम पद की शपथ लेते ही भगवंत मान ने ऐलान कर दिया था कि इस बार सरकार गांवों से चलने वाली है. उन्होंने ये भी बताया था कि हर सरकारी दफ्तर में भगत सिंह और बीआर अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएगी.
भगवंत मान के सीएम बनने के बाद पंजाब के लिए एक और बड़ी घोषणा हुई है. जलांधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने जा रही है. इसकी जिम्मेदारी भी क्रिकेटर हरभजन सिंह को दी जा रही है जो AAP की टिकट पर राज्यसभा जा रहे हैं. हरभजन सिंह और भगवंत मान करीबी दोस्त माने जाते हैं. जब आप की पंजाब में जीत हुई थी, तब भी हरभजन ने तुरंत ट्वीट कर भगवंत मान को सीएम बनने के लिए बधाई थी.
अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया है. ये सभी अमेरिकी एयरफोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से अमृतसर पहुंचे. इनमें हरियाणा और गुजरात के 33-33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र और यूपी के 3-3, तथा चंडीगढ़ के 2 नागरिक शामिल हैं. अधिकांश को यूएस-मेक्सिको सीमा पर पकड़ा गया था. ये लोग डंकी रूट से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. एयरपोर्ट पर इनका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया गया क्योंकि इनके पास पासपोर्ट या वीज़ा नहीं थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान संपन्न हो गया है. अरविंद केजरीवाल के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा साबित हो सकता है. बीजेपी 27 साल के वनवास को खत्म करने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस 12 साल बाद वापसी की उम्मीद लगाए है. शराब घोटाला और मुख्यमंत्री आवास पर खर्च के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी घिरी रही. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी नेताओं ने आक्रामक प्रचार किया. अब 8 फरवरी को आने वाले नतीजे तीनों पार्टियों के भविष्य की दिशा तय करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग के आरोप लगे. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया, जबकि आप ने भाजपा पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया. कई जगहों पर हंगामा हुआ और वीडियो वायरल हुए. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में कुंभ स्नान किया, जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाए. मिल्कीपुर उपचुनाव में भी फर्जी वोटिंग के आरोप लगे. 8 फरवरी को नतीजों का इंतजार है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान देखा गया. मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 67% वोटिंग हुई, जबकि करोल बाग में सिर्फ 47% मतदान हुआ. शाहीन बाग में महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया. मुस्लिम बहुल 12 सीटों पर औसत 63% वोटिंग हुई, जो दिल्ली के कुल औसत 58% से 5% ज्यादा है. इस वोटिंग पैटर्न से मुस्लिम मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी का पता चलता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त सत्र में दिए गए भाषण पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने इसे 'बोरिंग और लिस्ट' कहा है. जबकि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रपति को 'बेचारी' कहा है. इसके साथ ही सरकार पर एक साल में कोई ठोस विकास ना करने के आरोप भी लगाए गए हैं. देखें.
अमेरिका से निर्वासित 104 भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे अमेरिकी विमान में पंजाब के 30, हरियाणा के 33, गुजरात के 33, महाराष्ट्र के तीन, उत्तर प्रदेश के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल हैं. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के NRI मामलों के मंत्री धालीवाल ने कहा कि हवाई अड्डे पर निर्वासित लोगों की आव्रजन प्रक्रिया चल रही है.