न्यूजीलैंड की सांसद ने नाचकर दिया भाषण, ऐसी गरजी कि हिल गया पार्लियामेंट, VIDEO
AajTak
न्यूजीलैंड की 21 साल की महिला सांसद रहिती माइपे-क्लार्क ने सभी तामारिकी माओरी को समर्पित एक शक्तिशाली भाषण देते हुए इस पारंपरिक 'वार क्राई' का प्रदर्शन किया. संसद में डांस का उनका ये वीडियो वायरल हो गया है.
न्यूज़ीलैंड की अब तक की सबसे युवा सांसद हाना रहिती माइपे-क्लार्क आज बहुत चर्चा में हैं. वजह ये है कि उन्होंने संसद में माओरी संस्कृति का डांस 'हाका' परफॉर्म करते हुए अपना मुद्दा उठाया. बता दें कि हाका एक युद्धगीत होता है जिसे पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है.
चेहरे की भाव भंगिमा डरा देने वाली
उन्होंने सभी तामारिकी माओरी को समर्पित एक शक्तिशाली भाषण देते हुए इस पारंपरिक 'वार क्राई' का प्रदर्शन किया. संसद में बड़ी संख्या में लोगों ने इसे उनके पीछे दोहराया. जो लोग हाका को अच्छी तरह नहीं समझते वह उनकी चेहरे के एक्सप्रेशन से इतना तो आसानी से समझ सकते हैं कि वे अपने भाषण के जरिए गरज रही हैं. वीडियो में उनके चेहरे की भाव भंगिमा डरा देने वाली है. ये दुनियाभर की संसदों में अपने तरह का पहला भाषण है.
यह वीडियो उनके पिछले महीने दिए गए भाषण का हिस्सा है जो कि अब वायरल रहा है. कई लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वीडियो कुछ घंटे पहले पोस्ट किया गया था. तब से यह वायरल हो गया है. अब तक, इस क्लिप को अलग -अलग जगह लाखों बार देखा जा चुका है - और ये संख्या अभी भी बढ़ ही रही है. इसपर लोग ढेरों जबरदस्त कमेंट भी कर रहे हैं.
'गजब का जुनून है, काश भाषा समझ आती'
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यही वजह है कि मेरी नजर में यह सबसे ईमानदार और लोकप्रिय संसद है.' एक अन्य ने लिखा- 'इस युवा महिला की ऊर्जा देखिए.' एक शख्स ने लिखा- 'काश मुझे समझ आता कि वह क्या कह रही है, लेकिन उनका जुनून गजब है! मुझे इससे प्यार है! और उसके चारों ओर हर कोई पूरी तरह से उसके साथ दे रहा है.'
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.