नौकरानी से ग्लैमरस बनकर सपना चौधरी ने जीता फैंस का दिल, यूट्यूब पर छाया नया हरियाणवी गाना 'Bangroo'
Zee News
गाना 'बांगरो (Bangroo)' में नौकरानी से बांगरो बनकर सपना की अदकारी और डांस देखने के लायक है. गाने में सपना देसी और वेस्टर्न दोनों लुक में नज़र आ रही हैं.
नई दिल्ली: मशहूर हरियाणवी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी मुंफरिद अंदाज़ में अपने डांस से धमाल मचाने के लिए लोगों में जानी और पहचानी जाती हैं. नके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं और लोगों की काफी पज़ीराई मिलती हैं. लोगों ने सपना चौधरी के डांस वीडियोज के साथ साथ उनके म्यूजिक वीडियोज को लोगों ने काफी सराहा है. हालिया दिनों कोरोना की वजह से स्टेज से दूर सपना अपने फैंस के लिए नए-नए म्यूजिक वीडियोज ला रही हैं. हाल ही में उनका एक नया हरियाणवी गाना (New Haryanvi Song) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है, जिसमें सपना नौकरानी से 'बांगरो (Bangroo)' बनकर जबरदस्त ठुमके लगाते दिखाई दे रही हैं.More Related News