नितेश राणे की टिप्पणी पर विवाद, थरूर और मनोज झा ने जताया ऐतराज, अठावले बोले- मुल्ला, मुस्लिम भी अपने ही हैं
AajTak
बीजेपी नेता नितेश के बयान पर विवाद बढ़ गया है. विपक्ष ने राणे के बयान पर ऐतराज जताया है. दरअसल, एक दिन पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा था, हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और हमने इस बात से कभी इनकार नहीं किया है, पर विपक्ष ईवीएम के मीनिंग को समझने में नाकाम रहा. इसका मतलब है- एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे के बयान पर विवाद बढ़ गया है. एनडीए के सहयोगी से लेकर विपक्षी दलों ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं. केंद्रीय मंत्री और RPI के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि नितेश का बयान गलत है और उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, हमारे देश में इस तरह की बात काफी चौंकाने वाली है. हमें वास्तव में स्वतंत्रता संग्राम के मूल पाठ को समझना होगा. RJD नेता मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी को अपने लोगों को कंट्रोल करना चाहिए.
दरअसल, महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित हिंदू गर्जना सभा में मंत्री नितेश राणे ने कहा, हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और हमने इस बात से कभी इनकार नहीं किया है, पर विपक्ष ईवीएम के मीनिंग को समझने में नाकाम रहा. इसका मतलब है- एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला. आप जानते हैं कि हमारे विरोधी ईवीएम को लेकर किस तरह चिल्लाते हैं. वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं. वे हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं. वे ईवीएम का मतलब नहीं समझते. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि हाल के चुनावों में हिंदुओं ने किस संदर्भ में मतदान किया. ईवीएम का मतलब है- हर वोट मुल्ला के खिलाफ. इसलिए हम गर्व से कह रहे हैं कि हमने ईवीएम के कारण चुना है और हम तीन विधायक यहां बैठे हैं. इसे तोड़ कर ठोक दो.
'इतना हार्ड स्टैंड नहीं लेना चाहिए'
नितेश राणे की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, नीतेश राणे महाराष्ट्र में मंत्री हैं. उनका ये बयान गलत है. ऐसा नहीं बोलना चाहिए. संविधान के मुताबिक देश चलता है. नितेश को इतना हार्ड स्टैंड नहीं लेना चाहिए. मुल्ला, मुस्लिम भी अपने ही हैं. हर समय मुल्ला पर हमला नहीं करना चाहिए.
इस तरह की बातें चौंकाने वाली: शशि थरूर
वहीं, कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा, हमारे देश में इस तरह की बात काफी चौंकाने वाली है. हमें वास्तव में स्वतंत्रता संग्राम के मूल सबक को समझना होगा. यह सब गलत है.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगी हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही जांच में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में मेंडोरी के जंगल में 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपये कैश से लदी इनोवा कार मिली थी, इस मामले में अहम जानकारियां सामने आई हैं. अब जांच एजेंसियां कार के मालिक, उसे जंगल तक ले जाने वाले और सौरभ के कनेक्शन को जोड़ते हुए साजिश की परतें खोल रही हैं.
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.
सब-इंस्पेक्टर कमलेंदु धर ने बताया कि हम घुसपैठ के पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका यहां आने का मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोइनुद्दीन मियां, रिमोन मियां, रहीम अहमद और सुमन मियां के रूप में हुई है.