ना पहना हेलमेल....ना रखा लाइसेंस....पुलिस ने मनोज तिवारी का काट दिया 20 हजार का चालान
AajTak
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का पुलिस ने चालान काट दिया है. तिरंगा यात्रा के दौरान वे बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, ऐसे में पुलिस ने उनका बड़ा चालान काटा है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का दिल्ली पुलिस ने 20 हजार रुपये का चालान काट दिया है. बुधवार को तिरंगा बाई रैली में शामिल हुए मनोज तिवारी ने ना हेलमेट पहन रखा था और ना ही उनके पास उस बाइक का कोई लाइसेंस था. इसके अलावा बाई की हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट भी नहीं थी, ऐसे में पुलिस ने सीधे उनका चालान काट दिया.
अब इतना बड़ा चालान कैसे बन गया, ये भी समझना जरूरी हो जाता है. हेलमेट नहीं पहनने की वजह से 1000 रुपये का चालान, बाइक का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर 10 हजार का चालान, बिना लाइसेंस के चलाने पर 5000 रुपए और सिक्युरिटी नम्बर प्लेट मिसिंग रहने पर भी पांच हजार का चालान. इसके अलावा बाइक का जो असल मालिक है, उस पर भी 20 हजार का जुर्माना लगा है. अब बड़ी बात ये है कि पुलिस ने मनोज तिवारी के घर जाकर उन्हें ये चालान थमाया है. इस पूरी कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बीजेपी सांसद पुलिस अधिकारियों से बात करते दिख रहे हैं.
वैसे मनोज तिवारी ने एक ट्वीट कर भी हेलमेट ना पहनने पर माफी मांग ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज हेलमेट न पहनने के लिए माफी मांगता हूं. मैं चालान भरूंगा. उन्होंने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि फोटो में मेरी बाइक का नंबर साफ दिख रहा है. उन्होंने कहा, आप सभी से निवेदन है कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाएं. सावधानी से चलें, आपके परिवार और दोस्तों को आपकी जरूरत है. बीजेपी की ओर से अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा दिल्ली के लाल किले से इंडिया गेट होते हुए संसद भवन तक निकाली गई. इस यात्रा में एनडीए के सभी सांसद और मंत्री शामिल हुए. हालांकि, विपक्ष ने इस आयोजन से किनारा कर लिया. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग भी हुई.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.