
नासा के Perseverance रोवर ने पहली बार भेजी मार्स की रंगीन तस्वीरें
AajTak
Perseverance रोवर ने पहली बार मंगल ग्रह की रंगीन हाई रिज्योलूशन तस्वीरें धरती पर भेजी हैं.
नासा के Perseverance रोवर ने पहली बार मंगल ग्रह की रंगीन हाई रिज्योलूशन तस्वीरें धरती पर भेजी हैं. नासा ने शुक्रवार को इन फोटोज को जारी किया. यह तस्वीर उस वक्त की है जब Perseverance रोवर मंगल ग्रह की सतह पर लैंड किया. इस जगह को Jezero Crater भी कहते हैं जहां समझा जाता है कि अरबों साल पहले नदी और झील हुआ करती थी. इस तस्वीर में रोवर के छह में से एक पहिया दिखाई पड़ रहा है. इसके पास पत्थर के टुकड़े मौजूद हैं. समझा जा रहा है कि पत्थर के ये टुकड़े 3.6 अरब साल पुराने होंगे.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.