नाम शाहिद, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध... सैफ पर हमले में गिरफ्तार शख्स की सामने आई पहचान
AajTak
सैफ अली खान को 6 बार चाकू मारकर घायल करने वाले संदिग्ध की पहचान सामने आ गई है. संदिग्ध आरोपी का नाम शाहिद बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस फिलहाल शाहिद से पूछताछ कर रही है. मुंबई के तारदेव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया है.
सैफ अली खान को 6 बार चाकू मारकर घायल करने वाले संदिग्ध की पहचान सामने आ गई है. संदिग्ध आरोपी का नाम शाहिद बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस फिलहाल शाहिद से पूछताछ कर रही है. मुंबई के तारदेव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहिद पर पहले से 4-5 हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज है. हालांकि, अभी पुलिस इस बात को कंफर्म नहीं कर रही है कि शाहिद वही शख्स है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया. पुलिस फिलहाल उसे संदिग्ध मानकर ही उससे पूछताछ कर रही है.
चाकू से एक्टर सैफ पर किए थे 6 वार
दरअसल, बुधवार (15 जनवरी) रात 2 बजे एक्टर सैफ अली खान के घर पर चोर घुस गया. चोर के साथ सैफ के बच्चों की नैनी की बहस हुई. खटका लगने पर सैफ अली खान जागे और अपने परिवार को बचाने के लिए चोर के साथ उनकी हाथापाई हो गई. चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और एक के बाद एक 6 बार वार किए.
सर्जरी के जरिए बाहर निकाला चाकू
चाकू के 6 वार में से 2 जख्म काफी गहरे थे. ये दोनों जख्म रीढ़ की हड्डी और गर्दन के पास लगे हैं. बताया जा रहा है कि सैफ की स्पाइन (रीढ़) में लगने के बाद चाकू का 2.5 इंच हिस्सा टूट गया और अंदर ही धंसा रह गया. इस हिस्से को ही सर्जरी करके डॉक्टरों ने बॉडी से बाहर निकाल दिया है.
Asaduddin Owaisi on Waqf Bill: असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी. इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है.