नागपुर में गैंगवार: हिस्ट्रीशीटर पवन हिरनवार की गोली मारकर हत्या, भाई भी हुआ घायल
AajTak
नागपुर जिले के बाबुलखेड़ा गांव में गुरुवार शाम गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर पवन हिरनवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके भाई बंटी घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पवन हिरनवार को सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में गुरुवार शाम गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर पवन हिरनवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में उसका भाई बंटी हिरनवार भी घायल हुआ. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया.
यह गोलीकांड नागपुर जिले के खापरखेड़ा थाना क्षेत्र के बाबुलखेड़ा गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि पवन हिरनवार को सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके भाई बंटी को चेहरे पर गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर पवन हिरनवार की हत्या
पुलिस के मुताबिक यह हमला शेखू गैंग के शार्पशूटर्स ने किया. छह हमलावर मोटरसाइकिलों पर आए और पवन व उनके साथियों की कार को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की.
शेखू गैंग का नाम 10 साल पहले बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हेमंत दिएवार की हत्या में आया था. वहीं, पवन हिरनवार हाल ही में महाराष्ट्र प्रिवेंशन ऑफ डेंजरस एक्टिविटीज (MPDA) के तहत गिरफ्तारी के बाद जेल से रिहा हुए थे और उन्हें दो साल के लिए बाहर रहने का आदेश दिया गया था.
पवन हिरनवार पर था शेखू के भाई की हत्या का आरोप
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगी है. संभल में हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है.
डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन इस दौरान देशभर में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की शिकायतों पर विचार नहीं करने का फैसला किया है.
डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन इस दौरान देशभर में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की शिकायतों पर विचार नहीं करने का फैसला किया है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम ने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट गालियां दीं. केजरीवाल ने दिल्ली देहात के लिए किए गए वादों को पूरा करने की मांग की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देहात के लोग इन वादों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. VIDEO
महाराष्ट्र के नागपुर में गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में दिसंबर में तीन बाघ और एक तेंदुआ H5N1 वायरस से संक्रमित होकर मारे गए. इस घटना के बाद राज्य के टाइगर रिजर्व और रेस्क्यू सेंटर्स को अलर्ट पर रखा गया है. जांच में अन्य 26 तेंदुए और 12 बाघ स्वस्थ पाए गए. अधिकारी वायरस के सोर्स की पहचान करने में जुटे हैं.