नहीं रहे मशहूर एक्टर Delhi Ganesh, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस, सदमे में परिवार
AajTak
तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है. 80 साल की उम्र में बीती रात एक्टर ने अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन से उनका परिवार सदमे में हैं. एक्टर के तमाम फैंस भी काफी दुख पहुंचा है.
Tamil actor Delhi Ganesh Died: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बढ़ती उम्र की वजह से कई हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे. लेकिन बीती रात 80 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
कब होगा अंतिम संस्कार?
रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात 11.30 बजे चैन्नई में एक्टर का निधन हुआ है. उनका अंतिम संस्कार आज यानी 10 नवंबर को होगा. उनकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है. उनके तमाम फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के यूं चले जाने से काफी दुखी हैं. हर कोई एक्टर को नम आंखों से याद कर रहा है.
दिल्ली गणेश की बात करें तो उनका जन्म 1 अगस्त 1944 को हुआ था. वो 80 साल के थे. उन्होंने साल 1976 में आइकॉनिक डायरेक्टर के. बालचंदर की फिल्म Pattina Pravesam से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपनी फिल्मी जर्नी में उन्होंने 400 से ज्यादा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया था. उन्हें Nayakan (1987) और Michael Madhana Kamarajan (1990) जैसी फिल्मों में अपने धुआंधार एक्टिंग के लिए जाना जाता था.
दमदार एक्टिंग से लोगों का जीता दिल
फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. उन्हें अपनी जर्नी में कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था.