नर्स ने मृत मरीज के साथ की ऐसी हरकत, पहुंची जेल
AajTak
मृत मरीज के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने एक नर्स को गिरफ्तार कर लिया. नर्स पर मरीज के पैसे चोरी करने का आरोप लगा. हालांकि, नर्स का कहना था कि मरीज ने खुद पैसे निकालने के लिए कहा था. उसने मरीज के बैंक ऐप से 17 ट्रांजेक्शन के जरिए 3 करोड़ से अधिक कैश निकाला था.
नर्स का काम अस्पताल में मरीज की देखभाल करना होता है. लेकिन 46 साल की एक नर्स ने मरीज के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दरअसल, नर्स ने चुपके से मरीज के खाते से 3 करोड़ रुपये से अधिक कैश अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया.
हैरत की बात यह है कि जिस वक्त नर्स ने ये हरकत की, उस समय मरीज की मौत हो चुकी थी. बाद में मृत मरीज के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने नर्स को गिरफ्तार कर लिया. मामला थाईलैंड का है.
Thethaiger.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 46 साल की नर्स का नाम सतांग थोंग्रामफान है. सतांग पर आरोप है कि उसने मृत मरीज का मोबाइल चुराकर उसके खाते से ऑनलाइन 3 करोड़ 44 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. नर्स ने बैंकिंग ऐप के जरिए रुपये ट्रांसफर किए थे.
मृतक के बेटे ने की नर्स की शिकायत
जब इसकी खबर मरीज के 31 साल के बेटे पतिवत थायसोम को हुई तो उसने पुलिस से नर्स की शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नर्स सतांग को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
थायसोम ने बताया कि उसके 56 साल के पिता बैंक में काम करते थे. वो उन्हें कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल ले गया था. लेकिन इलाज के दौरान ही 9 अगस्त को उनका निधन हो गया. मौत के बाद पिता का मोबाइल अस्पताल से चोरी हो गया. बाद में पता लगा कि खाते से रुपये भी गायब थे.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?