'नर्क के सारे दरवाजे खोल देंगे, अगर मेरी शपथ से पहले...', ट्रंप ने हमास को दी वॉर्निंग
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप ने मार-ए-लागो में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तो नर्क के सभी दरवाजे तोड़ दिए जाएंगे. मैं बातचीत की प्रक्रिया को बाधित नहीं करना चाहता लेकिन अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मिडिल ईस्ट में नर्क के सभी द्वार खोले जाएंगे.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पद की शपथ लेने वाले हैं. लेकिन इससे पहले वह अपने एजेंडे को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं. चुनाव से पहले शांति की बातें करने वाले ट्रंप ने हमास को वॉर्निंग दी है कि अगर उनकी शपथ से पहले हमास ने अमेरिकी बंधको को रिहा नहीं किया तो उनके लिए मिडिल ईस्ट में नर्क के सभी दरवाजे खोल दिए जाएंगे.
ट्रंप ने हालांकि यह नहीं बताया कि अगर उनकी शपथ तक हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो वह किस तरह का एक्शन लेंगे. ट्रंप ने मार-ए-लागो में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तो नर्क के सभी दरवाजे खोल दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मैं बातचीत की प्रक्रिया को बाधित नहीं करना चाहता लेकिन अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मिडिल ईस्ट में नर्क के सभी द्वार खोले जाएंगे. बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर 2023 को 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया था, जिनमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी थे.
ट्रंप ने क्या-क्या कहा?
बता दें कि ट्रंप ने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत में कनाडा से लेकर मेक्सिको, ग्रीनलैंड से लेकर पनामा तक सभी मुद्दों पर अपनी योजना पर खुलकर बात की. ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर प्रतिबंध लगाने की बात दोहराई तो वहीं इजरायली नागरिकों को बंधक बनाने वाले हमास को भी कड़ी चेतावनी दे डाली.
इस दौरान ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर सैन्य कार्रवाई से इनकार किया. उन्होंने कहा कि पनामा नहर पर अभी उनके (पनामा) साथ चर्चा चल रही है. हालांकि, एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने के लिए सैन्य बल के प्रयोग की संभावना से इनकार नहीं किया है. ट्रंप ने कहा कि वह ग्रीनलैंड की बजाय डेनमार्क पर टैरिफ लगाने पर विचार करेंगे.
तिरुपति के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में भयानक भगदड़ मच गई. दर्शन के लिए टोकन लेने के दौरान यह हादसा हुआ. लगभग 4000-5000 श्रद्धालु लाइन में खड़े थे. इस भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया है और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने टीटीडी चेयरमैन से बात की है. जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
हजारों श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे. यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी. भगदड़ मचने से वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इनमें मल्लिका नाम की एक महिला भी शामिल है.
हजारों श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे. यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी. भगदड़ मचने से वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. इनमें मल्लिका नाम की एक महिला भी शामिल है.
राजधानी दिल्ली में चुनावी तारीख का ऐलान होने के बाद मतदाताओं ने भी कमर कस ली है. क्या है दिल्ली वालों के मन में... किसकी बनाएंगे सरकार? किसका होगा बेड़ा पार? और कौन जाएगा बाहर? देखिए 'दिल्ली बोली' के पहले एपिसोड में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से Parvez Sagar के साथ ग्राउंड रिपोर्ट सिर्फ 'आज तक' पर...
भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिए जोर लगा रही है, जबकि भाजपा ने बाजी पलटने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस भी लड़ाई में है, जो अकेले चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.