नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में JDU की फिर होगी एंट्री! नीतीश कुमार तय करेंगे नाम
AajTak
जदयू के सभी नेता एक सुर में कहते हैं कि मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और कौन नहीं, इसे लेकर फैसला नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी को करना है.
केंद्र सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. कई पदों पर अन्य मंत्री प्रभारी के रूप में काम देख रहे हैं. हालांकि केंद्र में मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा इस पर अभी कुछ भी तय नहीं है. लेकिन अगर निकट भविष्य में ऐसा होता है तो सबसे बड़ा सियासी सवाल ये है कि क्या इस बार जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगी? बीजेपी मिशन 2024 के तहत सारे कदम उठा रही है. संगठनात्मक बदलाव के साथ-साथ बीजेपी की केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बदलाव पर भी नजर है. इसी को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है कि क्या बिहार से जदयू की एंट्री होगी. यदि हां, तो आरसीपी के बाद वो कौन सा चेहरा होगा, जो केंद्र में मंत्री बनेगा. इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकार है.
अगर निकट भविष्य में मंत्रिमंडल विस्तार होता है तो इस बार जदयू के साथ-साथ शिवसेना के बागी गुट को भी जगह मिल सकती है, क्योंकि मौजूदा मंत्रिमंडल में सहयोगी दलों से कुछ ही कैबिनेट मंत्री हैं. ऐसे में अगर फेरबदल होता है तो इनकी संख्या बढ़ सकती है.
बीते दिनों राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने और फिर से चुन कर न आने की वजह से जदयू के आरसीपी सिंह एवं बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था. इस वक्त इस्पात मंत्रालय ज्योतिरादित्य सिंधिया और अल्पसंख्यक मामले का अतिरिक्त प्रभार स्मृति ईरानी के पास है.
अब जेडीयू को अगर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल रहना है, तो अभी इसके सबसे बड़े दावेदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह है. पिछली बार भी उनका नाम आगे था, लेकिन बाजी आरसीपी सिंह के हाथ लगी थी. अब ललन सिंह के पास मौका है और वो पावर सेंटर के करीब हैं. उनके अलावा ऐसा कोई चेहरा नहीं है, जिस पर नीतीश इतना भरोसा करते हों.
हालांकि जदयू के सभी नेता एक सुर में कहते हैं कि मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और कौन नहीं, इसे लेकर फैसला नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी को करना है. हाल में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जिस तरह ललन सिंह को बुलाया, उससे साफ है कि ललन सिंह की बात लगभग पक्की है.
जदयू से जुड़े सूत्र का कहना है कि जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिये बहुत ज्यादा उत्सुक नहीं है. अगर उसे सही प्रतिनिधित्व मिलेगा तभी वो मंत्रिमंडल में शामिल होगी. इस बार जेडीयू एक या दो मंत्री पद से संतुष्ट नही होने वाली है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.