
नमाज के ब्रेक पर भड़का चीनी नागरिक, ईशनिंदा को लेकर हुआ अरेस्ट, चीन से बढ़ेगा विवाद!
AajTak
पाकिस्तान में चीन के एक शख्स को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में बतौर इंजीनियर काम करने वाले चीनी शख्स ने पाकिस्तानी स्टाफ से नमाज के लिए ब्रेक लेने और धीमा काम करने के लिए बहस की. आरोप है कि उसने अल्लाह का अपमान भी किया है.
पाकिस्तान में रमजान के महीने में ईशनिंदा के आरोप में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. रविवार शाम को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस ने चीनी नागरिक को हिरासत में लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गिरफ्तारी पाकिस्तान और चीन के बीच एक राजनयिक विवाद की घटना बन सकती है.
स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, चीनी नागरिक चाइना गेजौबा ग्रुप कंपनी में एक इंजीनियर है. उसे इस्लामाबाद से लगभग 350 किमी उत्तर में दसू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के एक कैंप में तैनात किया गया था. काम के दौरान स्थानीय पाकिस्तानी स्टाफ से उसकी तीखी बहस हो गई. ये बहस रमजान के दौरान नमाज के लिए लंबे ब्रेक और काम की धीमी गति को लेकर हुई.
कहा जा रहा है कि चीनी इंजीनियर ने कथित रूप से ईशनिंदा वाली टिप्पणी की जिसके बाद उस पर हमला करने के लिए भीड़ जमा हो गई. गुस्साई भीड़ को देख पुलिस को फोन किया गया जिसके बाद खैबर-पख्तूनख्वा पुलिस ने आकर चीनी नागरिक को हिरासत में लिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के सुदूर कोहिस्तान क्षेत्र के एक पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है.
चीनी व्यक्ति के खिलाफ ईशनिंदा की शिकायत दर्ज कराई जाए या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए सोमवार को ट्राइबल काउंसिल की बैठक बुलाई जाएगी. चीनी नागरिक के साथ किसी तरह की भीड़ की ओर से हिंसा न हो, इसके लिए पुलिस ने फिलहाल उसे हिरासत में रखा है. लेकिन यह घटना पाकिस्तान और चीन के बीच एक राजनयिक विवाद का कारम बन सकता है.
पहले भी विदेशी नागरिकों पर लगते रहे हैं ईशनिंदा के आरोप

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.