नए वायरस से कोरोना जैसा खतरा? अब चीन की आई सफाई
AajTak
चीन ने शुक्रवार को देश में वायरस के प्रकोप की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि इस साल सामने आ रही सांस संबंधी समस्याएं पिछले साल की तुलना में कम गंभीर हैं. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन यात्रा के लिए सुरक्षित है. उन्होंने यह भी बताया कि चीनी सरकार ने स्वास्थ्य दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
चीन ने देश में फ्लू के बड़े प्रकोप की खबरों को खारिज किया और कहा कि इस तरह की खबरों से बचना चाहिए, जिसमें दावा किया जा रहा था कि चीन के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. चीन का कहना है कि हर साल सर्दी के मौसम में सांस संबंधी समस्याएं होती हैं, और इस साल सामने आए मामले पिछले साल की तुलना में कम गंभीर हैं.
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बताया कि उत्तरी गोलार्द्ध (चीन और आसपास के इलाकों) में सर्दियों के दौरान सांस संबंधी समस्याएं चरम पर होते हैं. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि चीन में यात्रा करना सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: चीन में आई कोरोना जैसी एक और महामारी? इंटरनेट पर वायरल हुए अस्पताल के भीड़ वाले वीडियो
चीनी शासन को विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता!
माओ निंग ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह रोग पिछले साल की तुलना में कम गंभीर हैं और इनका प्रसार भी कम हुआ है." उन्होंने यह भी कहा कि चीनी सरकार अपने नागरिकों और चीन में रहने वाले विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य की पूरी चिंता करती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे अस्पताल के वीडियो
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगी है. संभल में हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है.
डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन इस दौरान देशभर में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की शिकायतों पर विचार नहीं करने का फैसला किया है.
डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन इस दौरान देशभर में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की शिकायतों पर विचार नहीं करने का फैसला किया है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम ने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट गालियां दीं. केजरीवाल ने दिल्ली देहात के लिए किए गए वादों को पूरा करने की मांग की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देहात के लोग इन वादों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. VIDEO
महाराष्ट्र के नागपुर में गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में दिसंबर में तीन बाघ और एक तेंदुआ H5N1 वायरस से संक्रमित होकर मारे गए. इस घटना के बाद राज्य के टाइगर रिजर्व और रेस्क्यू सेंटर्स को अलर्ट पर रखा गया है. जांच में अन्य 26 तेंदुए और 12 बाघ स्वस्थ पाए गए. अधिकारी वायरस के सोर्स की पहचान करने में जुटे हैं.