नई Tata Nexon EV का बदल गया नाम, सिंगल चार्ज में जाएगी 450 किमी तक
AajTak
टाटा मोटर्स ने Tata Nexon EV के हाई-रेंज मॉडल का नाम अनाउंस कर दिया है. कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 450 किमी तक की रेंज देगी. इसका पहला टीजर भी रिलीज हो चुका है.
लंबे समय से लोगों को टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है. ये Nexon EV का हाई रेंज मॉडल होने वाला है. अब कंपनी ने इसके नाम को रिवील कर दिया है. साथ ही इसका पहला टीजर भी रिलीज किया है.
टाटा मोटर्स ने अपनी नई Tata Nexon EV का पहला टीजर रिलीज किया है. इस टीजर में हाई-रेंज वाली नई नेक्सन ईवी का नाम रिवील किया है जो Tata Nexon EV Max होगा.
टाटा मोटर्स ने हाल में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए नई कंपनी Tata Passenger Electric Mobility Limited बनाई है. इसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कंपनी ने इसका पहला टीजर वीडियो (Tata Nexon EV Max Teaser Video) रिलीज किया है.
नई Tata Nexon EV Max में 40kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी पैक होने की संभावना है. इससे इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल चार्ज में 450 किमी तक की रेंज मिल सकती है. अभी कंपनी की Nexon EV में 30.2 kWh का बैटरी पैक आता है जिसकी वजह से सिंगल चार्ज में 312 KM का मैक्स माइलेज मिलता है. हालांकि बड़े बैटरी पैक की वजह से कार के बूट स्पेस के थोड़ा छोटा होने की उम्मीद है.
कंपनी ने Tata Nexon EV Max का जो टीजर रिलीज किया है. उसके हिसाब से इसके एक्सटीरियर में थोड़े बहुत मामूली बदलाव दिख सकते हैं, क्योंकि कंपनी ने टीजर में इनोवेटिव मैक्स और एक्सपीरियंस मैक्स जैसे शब्द इस्तेमाल किए हैं. साथ ही कैप्शन में इसके हर तरह से मैक्स होने का दावा भी किया है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
Tata Nexon EV Max को कंपनी 11 मई 2022 को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्ग रेंज टाटा नेक्सन ईवी में जिस तरह के फीचर्स का अनुमान लगाया जा रहा है, अगर वे सही साबित हुए तो यह अपडेटेड वर्जन बाजार में MG ZS EV, Hyundai Kona, Hyundai Creta और KIA Seltos जैसी मिड-साइज एसयूवी को कड़ी टक्कर दे सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 17 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.