धमाल मचाने आ रहा है Nokia का यह स्मार्टफोन, 3 हजार से कम में दे रहा है बेमिसाल फीचर्स, जानिए
Zee News
नोकिया ने एक नया 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Nokia 110 4G. यह फोन 3 हजार रुपये से भी कम में इतना कुछ देगा कि आप दंग रह जाएंगे. आइए देखते हैं...
नई दिल्ली. आज के दौर में मोबाईल फोन्स हम सबकी जरूरत बन चुके हैं. अमीर हो या गरीब, छोटा हो या वृद्ध- लगभग हर किसी के साथ में एक स्मार्टफोन जरूर मिलेगा. जितना आवश्यक एक स्मार्टफोन है, उतना ही महंगा भी है इसे खरीदना. नोकिया लेकर आ गया है एक ऐसा स्मार्टफोन जिसके फीचर्स और फीचर्स के सामने उसका दाम सुनकर आप अपने होश खो बैठेंगे. सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन्स के लिए एक मिसाल हो सकता है नोकिया का Nokia 110 4G स्मार्टफोन. आइए देखते हैं इस फोन में क्या है खास… फोन पर राइट क्लिक करके फोन के मेनू से मोबाइल पेमेंट्स की एप को खोलें और फिर पेमेंट कोड पर क्लिक करें. इससे यूजर किसी भी QR कोड को स्कैन कर सकेगा और पेमेंट कर सकेगा. जो लोग इस फीचर को फोन पर पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें पहले बाइन्डिंग के लिए अपने फोन से कोड को स्कैन करना होगा और फिर वे वहां पर यह सीमा भी निर्धारित कर पाएंगे कि वे एक दिन में कितना खर्चा करना चाहते हैं.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.