दो दोस्त अब चांद पर बनेंगे पड़ोसी, भारत के बाद इस देश ने भी लॉन्च किया मून मिशन
Zee News
रूस ने शुक्रवार को 47 साल बाद चंद्रमा पर अपना अंतरिक्ष यान रवाना किया. इससे पहले साल 1976 में चांद पर अपना मिशन भेजा था. रूस ने आज सुबह 8.10 बजे लॉन्च किया. रूस के मून मिशन लूना-25 को सोयुज 2.1 बी रॉकेट से लॉन्च किया गया. बताया जा रहा है कि लूना 25 आगामी 21 अगस्त को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा.
नई दिल्लीः रूस ने शुक्रवार को 47 साल बाद चंद्रमा पर अपना अंतरिक्ष यान रवाना किया. इससे पहले साल 1976 में चांद पर अपना मिशन भेजा था. रूस ने आज सुबह 8.10 बजे लॉन्च किया. रूस के मून मिशन लूना-25 को सोयुज 2.1 बी रॉकेट से लॉन्च किया गया. बताया जा रहा है कि लूना 25 आगामी 21 अगस्त को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा. Russia launches Luna-25 mission to Moon, its first lunar lander in 47 years
More Related News