
देश में गर्मी ने दिखाया ऐसा तांडव, देश में बिक गए 60 लाख AC
AajTak
Tata Group की कंपनी ने बयान जारी कर जानकारी दी है कि साल की पहली छमाही में Voltas ने करीब 12 लाख AC बेचे, जो किसी भी कंपनी की ओर से की गई सर्वाधिक बिक्री है. इसके अलावा अन्य कंपनियों की बिक्री भी इस अवधि में जोरदार रही है.
गर्मी से राहत के लिए लोग एयर कंडीशनर (AC) की खरीद को तरजीह देते हैं. इस बार भी भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच एसी की मांग में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चालू साल की पहली छमाही ( First Half) में ही घरेलू बाजार में एसी की बिक्री 60 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.
महंगाई का बिक्री पर असर नहीं
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, देश में महंगाई (Inflation) का असर एयर कंडीशनर (AC) की कीमतों पर भी पड़ा है और बीते छह महीनों के दौरान एसी के दाम दो-तीन बार बढ़ भी चुके हैं. लगभग 10 से 15 फीसदी तक महंगे होने के बावजूद एसी की बिक्री (AC Sale) पर कोई असर नहीं पड़ा है, बल्कि ये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. बीते साल के आंकड़े देखें तो कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से पहले साल 2019 की पहली छमाही में 42.5 से 45 लाख एसी की बिक्री हुई थी.
कीमतें बढ़ने का ये है बड़ा कारण
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते कुछ समय में धातुओं से लेकर अहम कलपुर्जों के महंगे होने और लॉजिस्टिक्स शुल्क में बढ़ोतरी के चलते विभिन्न कंपनियों को अपने उत्पाद के दाम बढ़ाने पड़े हैं. इनमें इलेक्ट्रिक उत्पादों (Electric Product) पर महंगाई का खासा असर दिखा है. इन उत्पादों के दाम बढ़ने में भारतीय करेंसी रुपये में गिरावट भी बड़ा कारण है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अमेरिकी डॉलर (USD) के मुकाबले रुपये (Rupee) के निचले स्तर पर आने से आयात लागत (Import Cost) में इजाफा हुआ है.
स्टार रेटिंग में बदलाव का असर

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.