'देश में आया राम, गया राम जैसे कई लोग', नीतीश कुमार के यूटर्न पर विपक्ष का वार
AajTak
नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन सरकार से अपना नाता तोड़ लिया है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के साथ सरकार बना रहे हैं और शाम पांच बजे दो डिप्टी सीएम के साथ सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अपना नाता तोड़ते हुए बिहार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वह कुछ घंटों के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. नीतीश कुमार को पाला बदलने पर अब विपक्षी दलों के नेताओं ने उन पर निशाना साधा है और नीतीश कुमार का आलोचना की है.
नीतीश के जाने की थी जानकारी: खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब हमारी बात तेजस्वी और लालू जी से बात हुए तो उन्होंने बताया कि नीतीश जी महागठबंधन से जा सकते हैं. इसलिए हमको और आपको मिल कर लड़ना होगा.
उन्होंने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, देश में 'आया राम-गया राम' जैसे कई लोग हैं. पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे। जब मैंने लालू जी और तेजश्वी जी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं. अगर वह रुकना चाहता तो रुक जाता, लेकिन वह जाना चाहता है। इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी, लेकिन इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए हमने कुछ नहीं कहा. अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा. इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव जी और तेजश्वी यादव जी ने पहले ही दे दी थी. आज वह सच हो गया.
माफ नहीं करेगी बिहार की जनता: जयराम रमेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. बिलकुल साफ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.