दुर्गा पूजा में काजोल ने तनीषा को कहा shut up, बहनों में बहसबाजी का वीडियो वायरल
AajTak
इसी वीडियो में काजोल, तनीषा और तनुजा तीनों साथ में नजर आ रहे हैं. काजोल और तनीषा के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है. वीडियो में एक पॉइंट ऐसा भी आता है जब काजोल अपनी बहन तनीषा को शटअप कहती सुनाई देती हैं.
काजोल और तनीषा मुखर्जी पिछले दिनों दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आए थे. उनकी मां और दिग्गज अदाकारा तनुजा भी अपनी दोनों बेटियों संग नजर आई थीं. दुगा पूजा पंडाल से काजोल और तनीषा के बीच हुई बहसबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
More Related News