
दुबई की राजकुमारी लतीफा की कैद का मामला उलझा, ब्रिटिश PM ने जताई चिंता
AajTak
राजकुमारी लतीफा का वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो गया. जिसमें वो दुनिया से मदद की गुहार लगा रही थी. इसी दौरान राजकुमारी लतीफा की बेस्ट फ्रेंड ने इंग्लैंड की महारानी से मदद की गुहार लगाई थी. नतीजा ये हुआ कि ब्रिटेन के पीएम ने इस माामले पर चिंता जाहिर की.
दुबई की राजकुमारी शेख लतीफा ने अपने महल के बाथरूम में एक वीडियो शूट किया. फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उस वीडियो के वायरल होते ही हंगामा मच गया. दरअसल, राजकुमार ने उस वीडियो में इल्जाम लगाया कि दुबई के शासक ने उसे कैद कर रखा है. पिछले दो साल से उसने सूरज की रोशनी तक नहीं देखी. अब आगे उसका क्या होगा, वो ये भी नहीं जानती. दुबई की राजकुमारी शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो कह रही हैं "मैं एक विला में हूं और बंधक हूं. मैं अपने कमरे का दरवाज़ा तक नहीं खोल सकती. मैंने करीब दो साल से सूरज की रोशनी तक नहीं देखी है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.