
दुबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टकराने से बचीं भारत जाने वाली दो फ्लाइट, जांच के आदेश
AajTak
बताया जा रहा है कि दुबई से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट EK-524 रनवे पर टेक ऑफ़ के लिए रफ्तार पकड़ रही थी, उस समय पायलट ने दूसरी फ्लाइट को उसी दिशा में आते देखा. ऐसे में टेक ऑफ को तुरंत एटीसी द्वारा टेक ऑफ को एबोर्ट करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद फ्लाइट ने अपनी रफ्तार कम की और दुर्घटना होने से बच गई.
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीती 9 जनवरी को एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई. बताया जा रहा है कि भारत जाने वाले दो विमान रनवे पर करीब-करीब टकराने वाले थे. अब इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने यूएई के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को अपनी जांच रिपोर्ट शेयर करने के लिए कहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.