
दुनिया में बेमौत मारे गए 42 लाख लोग, बाल से 100 गुना पतले कण बने वजह! चौंकाने वाली स्टडी
AajTak
प्रदूषण पर हुई स्टडी ने चौंकाया है. इसके मुताबिक, पीएम 2.5 कणों को लेकर अनुमान गलत निकला है. वे पहले के आकलन से ज्यादा जानलेवा हैं. इसकी वजह से दुनियाभर में सालाना 42 लाख लोग वक्त से पहले मौत का शिकार हुए.
प्रदूषण ने दिल्ली-एनसीआर को बीते कुछ दिनों से हर साल की तरह परेशान किया हुआ है. ये सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है, यह पहले ही साफ हो चुका है लेकिन अब ताजा स्टडी ने और चिंता में डाल दिया है. प्रदूषण के छोटे कण जिनको पीएम 2.5 भी कहा जाता है उनके बारे में नई जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक, ये छोटे कण पहले लगाए गए अनुमान की तुलना में ज्यादा जानलेवा हैं और इसकी वजह से दुनियाभर में कुल मिलाकर 15 लाख और ज्यादा मौत हो रही हैं.
क्या होता है पीएम2.25 जिसकी वजह से बेमौत मर रहे 42 लाख लोग?
हवा-वातावरण में अलग-अलग तरह के कण पाए जाते हैं. इसमें मौजूद बड़े कणों को पीएम 10 कहा जाता है. यहां पीएम का मतलब Particulate matter होता है. पीएम 10 कण व्यास में 10 माइक्रोन से कम होते हैं. वहीं पीएम 2.5 व्यास में 2.5 माइक्रोमीटर से कम होते हैं. बता दें कि पीएम 2.5 के कण बहुत पतले होते हैं. इनको इंसानों के बालों से 25 से 100 गुना तक पतला बताया जाता है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के ताजा अनुमान के मुताबिक, प्रदूषण के पीएम 2.5 कणों की वजह से दुनियाभर में हर साल 42 लाख लोग समय से पहले ही मारे जा रहे हैं. मतलब अगर प्रदूषण ने उनके शरीर को नुकसान ना पहुंचाया होता तो वे और जी सकते थे.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ताजा स्टडी journal Science Advances में प्रकाशित हुई है. इसके मुताबिक, PM2.5 की वजह से जान गंवा रहे लोगों का आंकड़ा पहले लगाए गए अनुमान से ज्यादा है. शोधकर्ताओं ने पाया है कि हवा में PM2.5 का स्तर कम भी हो तब भी मौत का खतरा कम नहीं होता. इससे पहले कम मात्रा को 'संभावित घातक' माना गया था.
जहर के समान हैं PM2.5 के कण, कैंसर जैसी बीमारियों की वजह

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.