'दुनिया में जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था, तब...', सम्राट अशोक को याद कर क्या बोले PM मोदी
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्य गिनाए और इतिहास का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि हमारे सामने 2047 का लक्ष्य है. विकसित भारत के निर्माण की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने सम्राट अशोक से लेकर महात्मा बुद्ध तक की चर्चा की और यह भी कहा कि पिछले 10 साल में दुनिया के कई नेताओं से हमारी मुलाकात हुई और सबने अपने देश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की सराहना की.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. भारत की बात को आज दुनिया ध्यान से सुनती है. आज का भारत अपना पक्ष तो मजबूती से रखता ही है, ग्लोबल साउथ की आवाज को भी पूरी ताकत से उठाता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सफलता आज दुनिया देख रही है. आज जब भारत का चंद्रयान शिव शक्ति पॉइंट पर पहुंचता है, जब दुनिया डिजिटल इंडिया की ताकत देखकर हैरान होती है तो हम सभी को गर्व होता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का हर सेक्टर आसमान की ऊंचाई छूने को आगे बढ़ रहा है.
प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि 21वीं सदी का भारत जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिस पैमाने पर देश में विकास के काम हो रहे हैं, वह अभूतपूर्व है. पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान के देश में ही निर्माण का भी जिक्र किया और कहा कि पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ ही दिनों में प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो जाएगा. मकर संक्रांति, माघ बिहू जैसे त्योहार भी आने वाले हैं. हर तरफ आनंद का वातावरण रहेगा. उन्होंने इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया में जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था, तब हमारे सम्राट अशोक ने यहां शांति का रास्ता चुना था.
यह भी पढ़ें: प्रवासी भारतीय दिवस: पहला गिरमिटिया से 3.50 करोड़ प्रवासियों के परिवार तक, भारत के ग्लोबल ड्रीम के चमकने की कहानी...
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी विरासत का ये वही बल है जिसकी प्रेरणा से आज भारत दुनिया को ये कह पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं है, बुद्ध में है. उन्होंने कहा कि हमेशा ही भारतीय डायस्पोरा को भारत का राष्ट्रदूत माना है. बहुत खुशी होती है जब पूरी दुनिया में आप सभी साथियों से मिलता हूं, बातचीत करता हूं. आपका प्यार, आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहता है. पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय जहां भी जाते हैं, वहां के समाज के साथ जुड़ जाते हैं. वहां के नियम और परंपरा का सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'आईटी और टेक्नोलॉजी का हब बनेगा आंध्र प्रदेश', विशाखापट्टनम में बोले पीएम मोदी
राजधानी दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मतदाताओं ने भी मन बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में क्या है दिल्ली के मन में... किसकी बनाएंगे सरकार? किसका होगा बेड़ा पार? और कौन जाएगा बाहर? देखिए 'दिल्ली बोली' के इस एपिसोड में ओखला विधानसभा क्षेत्र से Parvez Sagar के साथ ग्राउंड रिपोर्ट सिर्फ 'आज तक' पर.
दिल्ली के लाजपत नगर के निवासियों की सबसे बड़ी चिंता क्या है? इसे जानने के लिए हमारा यह वीडियो देखें, जहां हम अपने चुनावी विशेष श्रृंखला दिल्ली हार्ट के तहत इस इलाके का जायजा लेते हैं। लाजपत नगर कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसे पहले आम आदमी पार्टी के मदन लाल ने प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन इस बार पार्टी ने रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला कांग्रेस के अभिषेक दत्त से कड़ा होने की उम्मीद है।
सूरत में फॉरेस्ट अधिकारी सोनल सोलंकी ने अपने पति, आरटीओ इंस्पेक्टर निकुंज गोस्वामी को एक अन्य महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा. पुलिस की मौजूदगी में उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल किया. सोनल ने आरोप लगाया कि उनके पति उन्हें एक साल से परेशान कर रहे हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले दिल्ली चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था. दिल्ली चुनाव के विभिन्न पहलुओं जैसे बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया, विज्ञापन आदि की देखरेख के लिए गठित लगभग 43 समितियां बैठक के दौरान फीडबैक देंगी. भाजपा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है और जेपी नड्डा ने आगे की राह पर मार्गदर्शन दिया.
गोवा सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर सभी सरकारी विभागाध्यक्षों का मन की बात रेडियो कार्यक्रम में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है. सीएम प्रमोद सावंत ने एक्स पर सर्कुलर पोस्ट कर लिखा, 'मन की बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक इंटरैक्टिव कार्यक्रम, शासन के साथ-साथ व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों के बारे में नागरिकों के विचारों पर प्रकाश डालता है जो समाज में बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं.'
बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले दिल्ली चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था. दिल्ली चुनाव के विभिन्न पहलुओं जैसे बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया, विज्ञापन आदि की देखरेख के लिए गठित लगभग 43 समितियां बैठक के दौरान फीडबैक देंगी. भाजपा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है और जेपी नड्डा ने आगे की राह पर मार्गदर्शन दिया.
लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन बनाया गया था. अब यह गठबंधन दिल्ली में एक नए रूप में नज़र आ रहा है. कांग्रेस को किनारा करके समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी ने अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है. इस कदम से दिल्ली की राजनीतिक स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव होने की सम्भावना है.