दीपिका इतना चिल्लाती क्यों हैं, ये इरिटेटिंग नहीं? शोएब बोले- वो मेरे लिए अनमोल
AajTak
इंस्टा पर फैंस संग बातचीत में शोएब से एक यूजर ने दीपिका को लेकर सवाल करते हुए पूछा- क्यों दीपिका इतना चिल्लाती हैं? क्या ये इरिटेटिंग नहीं है? शोएब ने यूजर को इसका शांति से जवाब दिया. इससे पहले भी शोएब ने दीपिका का साथ देते हुए हेटर्स की क्लास लगाई है.
टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों का स्ट्रॉन्ग फैनबेस है. शोएब अक्सर फैंस संग बातचीत करते हैं और उनके सवालों के जवाब देते हैं. ऐसा करते हुए कई बार वे यूजर को झाड़ भी लगा देते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में फिर से देखने को मिला है. शोएब ने दिया हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब इंस्टा पर फैंस संग बातचीत में शोएब से एक यूजर ने दीपिका को लेकर सवाल करते हुए पूछा- क्यों दीपिका इतना चिल्लाती हैं? क्या ये इरिटेटिंग नहीं है? शोएब ने यूजर को इसका शांति से जवाब दिया. उन्होंने लिखा- इरिटेटिंग शायद आपके लिए होगा लेकिन मेरे लिए नहीं. मेरी फैमिली के लिए नहीं और उन लोगों के लिए भी नहीं जो ये जानते हैं कि हम कौन हैं.More Related News