
दिवालिया होने से बचने के लिए श्रीलंका ने सोना बेचना किया शुरू, दिया भारत का उदाहरण
AajTak
श्रीलंका अपने रिजर्व सोने का भंडार बेचकर देश को दिवालिया होने से बचा रहा है. देश में विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म हो चुका है जिससे आयात पर बुरा असर हुआ है. ऐसे में श्रीलंका सोना बेचकर विदेशी मुद्रा का इंतजाम कर रहा है. श्रीलंका के प्रमुख अर्थशास्त्री ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा है कि भारत ने भी सोना गिरवी रखा था.
श्रीलंका खुद को दिवालिया होने से बचाने के लिए सोना बेचने की स्थिति में पहुंच चुका है. श्रीलंका सोना बेचकर अपनी गिरती अर्थव्यवस्था को सहारा दे रहा है. श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि उसने खत्म होते विदेशी मुद्रा के भंडार को देखते हुए अपने गोल्ड रिजर्व का एक हिस्सा बेच दिया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.