
दिल्ली से पटना का किराया 32000 रुपये, Air India के सभी टिकट Sold Out
AajTak
Air Fare Hike: त्योहारी सीजन में हवाई टिकटों का कीमतों में जोरदार इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली से देश के कई रूट्स पर हवाई टिकटों की कीमतें दिल्ली से दुबई के किराए से अधिक हो गई हैं. दिवाली से पहले वाले वीकेंड पर दिल्ली मुंबई रूट पर टिकटों के दाम बढ़े हैं.
दिवाली (Diwali) से पहले राजधानी दिल्ली (New Delhi) से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई टिकटों की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खासकर दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-पटना (Delhi to Patna) जैसे रूट्स पर टिकटों की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से पटना के लिए हवाई टिकट की कीमत दिल्ली से दुबई के किराए से अधिक हो गई है. त्योहारों में आने-जाने वालों की भीड़ ऐसी है कि दिवाली से पहले वीकेंड में बेंगलुरु-दिल्ली जैसे रूट्स पर हवाई टिकटों की कीमतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
दिल्ली से पटना जाना दुबई से भी महंगा
अगर दिवाली से दो दिन पहले यानी शनिवार 22 तारीख के लिए दिल्ली से पटना के लिए हवाई टिकट की कीमत देखें, तो शुरुआती किराया 22 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. ये किराया इकोनॉमिक क्लास का है.
दिल्ली से दुबई का किराया
वहीं, अगर दिल्ली से दुबई के लिए हवाई टिकट का किराया 12,655 रुपये से शुरू हो रहा है. दिल्ली से पटना के लिए 22 अक्टूबर के दिन सफर के लिए हवाई टिकट की अधिकमत कीमत 31,207 रुपये है. इन रूट्स का फेयर पेटीएम की बुकिंग दर पर आधारित है.
दिल्ली से लखनऊ का फेयर

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.