दिल्ली सीएम आवास पर बीजेपी का 'थ्री-डी मॉडल' प्रहार, आप ने किया पलटवार
AajTak
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर बीजेपी ने 'थ्री डी मॉडल' के साथ हमला बोला है. आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी के पास मुद्दों की कमी बताया है. आप नेता ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और पूछा कि सेंट्रल विस्टा और प्रधानमंत्री आवास की ऑडिट क्यों नहीं हुई. आप ने दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया. दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई.
दुनिया में कई भाषाएं बनीं और खत्म भी हो गईं. इस बीच प्राचीन वक्त की कई लिपियों को ठीक-ठाक पढ़ लिया गया कि उनमें क्या लिखा है, लेकिन सिंधु घाटी स्क्रिप्ट अब भी अबूझ है. हाल में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इसे डीकोड करने वालों को बड़ा पुरस्कार देने का एलान किया. अब तक इसे समझने की सैकड़ों कोशिशें बेकार हो चुकीं.
सीलमपुर, जाफराबाद, सेंट्रल दिल्ली के वे इलाके जहां अवैध बांग्लादेशियों के छिपे होने की आशंका थी वहां दिल्ली पुलिस ने फोकस किया. इसके अलावा बाहरी दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली का काफी बड़ा इलाका भी पुलिस की कार्रवाई में शामिल था. अब तक के आंकड़ों की अगर बात करें तो पिछले एक महीने में दिल्ली पुलिस ने करीब 500 संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच की है. जांच के दौरान अब तक 100 अवैध बंगलादेशी गिरफ्तार किए गए हैं.