दिल्ली: रेहड़ी वाले को गोली मार हो गए थे फरार, पुलिस ने ऐसे दबोचा
AajTak
दिल्ली पुलिस ने मामूली विवाद में एक शख्स की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बिना नंबर प्लेट की बुलेट से घूमते थे और इसी वजह से पुलिस की गिरफ्त में आए.
कहते हैं कि खूनी कितना ही चालाक क्यों न हो, कुछ न कुछ निशानी छोड़ ही जाता है, और यही निशानी उसे सलाखों के पीछे भेजती है. ऐसा ही कुछ दिल्ली के नजफगढ़ में भी हुआ. कुछ दिन पहले नजफगढ़ इलाके में दो लोगों ने मामूली विवाद पर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस कई दिनों से आरोपियों को ढूंढ रही थी. ये आरोपी बिना नंबर प्लेट की बुलेट पर ही घूमते थे. और यही उनकी गिरफ्तारी का कारण भी बनी. पुलिस ने भी इन आरोपियों को बिना नंबर प्लेट की बुलेट पर घूमते वक्त ही गिरफ्तार किया. पकड़ में आए आरोपियों के नाम किशन और विजय पाल है. दरअसल, 17 मार्च को नजफगढ़ थाने में किसी ने कॉल करके बताया कि नया बाजार इलाके में एक शख्स को गोली मार दी गई है. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुचीं और घायल को PCR से दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक पीड़ित की मौत हो चुकी थी. मृतक का नाम रामबिलास था.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.