दिल्ली में आज जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट, देखें खबरें सुपरफास्ट
AajTak
दिल्ली-में आज चुनाव के लिहाज से अहम दिन है. सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी. इससे पहले वोटर लिस्ट को लेकर विवाद हो चुका है. नाम हटाने के विवाद के बीच चुनाव आयोग आखिरी लिस्ट जारी करेगा. आज जारी होने वाली मतदाता सूची पर AAP समेत सभी पार्टियों की कड़ी नजर है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री ने हाल ही में 1500 रुपए देकर महिला सम्मान की बात पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस संदर्भ में बताया कि महिलाओं पर ओछी टिप्पणियां करने और कोई कार्रवाई न होने के कारण यह पूरा मामला पाखंड लगता है. विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि यह दिखावटी सम्मान है जिसे सही मायनों में लागू नहीं किया जा रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर बीजेपी ने 'थ्री डी मॉडल' के साथ हमला बोला है. आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी के पास मुद्दों की कमी बताया है. आप नेता ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और पूछा कि सेंट्रल विस्टा और प्रधानमंत्री आवास की ऑडिट क्यों नहीं हुई. आप ने दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया. दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई.
इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया. दिल्ली में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे. दूसरी तरफ दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी ने तीन महीने में दो बार मुझसे मेरा आवास छीना है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घर में जाकर रहूंगी लेकिन दिल्ली वालों के काम नहीं रुकेंगे.'
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. लगातार मिल रही धमकियों के बाद उनके मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट को बुलेटप्रूफ बना दिया गया है. खास तौर पर उनकी बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशे लगाए गए हैं. इससे पहले अप्रैल 2024 में सलमान के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी. इसके अलावा उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या ने भी चिंता बढ़ा दी थी. देखें VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम आतिशी के साथ सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने तीन महीने में दो बार मुझसे मेरा आवास छीना है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घर में जाकर रहूंगी लेकिन दिल्ली वालों के काम नहीं रुकेंगे.