दिल्ली चुनाव का 'P' फैक्टर... AAP और BJP में किसको फायदा, किसको चोट!
AajTak
दिल्ली चुनाव में एक-एक वोट की राजनीति अपने हिसाब से सेट करने की कोशिश चल रही है. जहां एक पार्टी प्रदर्शन करती है तो दूसरी भी. एक तरफ से पोस्टर निकलता है तो दूसरी तरफ से भी. एक आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी लगाती है तो दूसरा आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी. इस बीच अब अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर बीजेपी ने पूर्वांचल के वोटर के अपमान का मुद्दा छेड़ दिया है.
पहले मुफ्त के वादे. फिर पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीने का वादा. फिर जाट वोट के लिए आरक्षण का दांव. और अब दिल्ली के चुनाव में यूपी-बिहार से जुड़े पूर्वांचल के वोट बैंक को लेकर खींचतान हो रही है. अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर बीजेपी ने पूर्वांचल वोटर्स के अपमान का मुद्दा उठाया.
प्रदर्शन, प्रेस कॉन्फ्रेंस और पोस्टर... दिल्ली के चुनाव में इन्हीं तीनों के सहारे एक-एक वोट की राजनीति अपने हिसाब से सेट करने की कोशिश चल रही है. जहां एक पार्टी प्रदर्शन करती है तो दूसरी भी. एक तरफ से पोस्टर निकलता है तो दूसरी तरफ से भी. एक आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी लगाती है तो दूसरा आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी. इस बीच अब अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर बीजेपी ने पूर्वांचल के वोटर के अपमान का मुद्दा छेड़ दिया है.
अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग के पास फर्जी वोटर जोड़ने की शिकायत करके गुरुवार को लौटे तो मीडिया के सामने बीजेपी ने इसी मुद्दे पर उन्हें घेरना शुरू कर दिया. पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लिखते हैं कि केजरीवाल ने यूपी-बिहार के हमारे लोगों को फर्जी वोटर कहकर उनका अपमान किया है. दिल्ली की जनता जवाब देगी. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भी फिर से वही आरोप दोहराना शुरू कर दिया कि बीजेपी तो पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्या, बांग्लादेशी बताकर वोट कटवाती है.
बयानों से प्रदर्शन तक पहुंची पूर्वांचल वोटर्स की लड़ाई
शक्रवार को दिल्ली में पूर्वांचल के वोटर की लड़ाई बयानों से आगे प्रदर्शन तक पहुंच जाती गई. जहां बीजेपी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध मार्च निकाला और पोस्टर पर लिखा कि केजरीवाल पूर्वांचल विरोधी हैं और माफी मांगने की मांग हुई. पूर्वांचल सम्मान के नाम पर निकले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए केजरीवाल के घर के बाहर बैरिकेडिंग की गई, जिन्हें तोड़कर बीजेपी कार्यकर्ता आगे बढ़ गए. इसके बाद पुलिस ने पानी की बौछार की.
सम्मान-अपमान की ये सियासत दिल्ली में फैले 25 प्रतिशत से ज्यादा पूर्वांचली वोटर की है, जो 30 सीटों पर फैले हुए हैं. 20 सीटों पर बड़ा असर रखते हैं और 16 सीटों पर तो नतीजे ही तय करते हैं. इन्हीं सीटों पर दबदबा रखने वाले पूर्वांचली वोटर्स को साधने के लिए एक दूसरे पर अपमान का आरोप लगाते-लगाते शब्दों की मर्यादा दोनों तरफ से तोड़ी जा रही है.
राहुल गांधी की रैली के लिए जगह का चयन रणनीति के तहत किया गया है, ताकि आम आदमी पार्टी को यह संदेश दिया जा सके कि कांग्रेस हार मानने को तैयार नहीं है और वह एक गंभीर दावेदार है. हाल ही में, सीलमपुर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद ने अपने बेटे चौधरी जुबैर अहमद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस छोड़ दी और आप में शामिल हो गए, जो आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोट बनवाने वाले बयान को लेकर बीजेपी और आप एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. बीजेपी सांसद ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और AAP का एक पुराना इतिहास रहा है. यूपी, बिहार, झारखंड और प्रवासी लोगों का अपमान करने का. इसके बाद आप ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए निचले स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
छत्तीसगढ़ में मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब एक और पत्रकार के परिवार को निशाना बनाया गया है. जमीन विवाद में आज तक के जिला रिपोर्टर संतोष कुमार टोपो के पूरे परिवार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उनके माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काट दिया. यह विवाद जमीन पर खेती को लेकर शुरू हुआ था जिसने खूनी रूप ले लिया.
आज फिर उत्तर भारत में मौसम ने अपने तेवर दिखाएं . जहां पहाडो़ं में जमकर भर्फबारी हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे के साथ कंपकांपाने वाली सर्दी है. राजधानी सुबह घंटों धुंध की चादर में छुपी रही. देश के अधिकांश हिस्से कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर भारत के बाकी राज्यों में ठंड अपने चरम पर है. राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक तापमान कम रहने और बारिश की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब एक और पत्रकार के परिवार को निशाना बनाया गया है. जमीन विवाद में आज तक के जिला रिपोर्टर संतोष कुमार टोपो के पूरे परिवार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उनके माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काट दिया. यह विवाद जमीन पर खेती को लेकर शुरू हुआ था जिसने खूनी रूप ले लिया.
भारत में धीरे-धीरे HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. देश में अब तक इस वायरस के 12 मामले सामने आए हैं. चीन से शुरू हुए इस वायरस की जद में अब आसपास के कई देश भी आ गए हैं. ऐसे में इस वायरस का चीन में क्या असर हैं इस पर गौर करने की जरूरत है. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चीन दावे कर रहा है कि इस समय अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं, वे सामान्य फ्लू से जूझ रहे हैं. सामान्य फ्लू और एचएमपीवी के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं. ऐसे में चीन को लेकर भ्रम भी फैलाया जा रहा है.
2004 में कांग्रेस के भीतर गहरे मतभेद उभरकर सामने आए जब पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का निधन हुआ. उनके अंतिम संस्कार को लेकर विवाद छिड़ा, कांग्रेस और गांधी परिवार के बीच खटास सामने आई. परिवार की दिल्ली में अंतिम संस्कार की इच्छा के बावजूद, राव का अंतिम संस्कार हैदराबाद में हुआ, जिससे पार्टी में तनाव और बढ़ गया.