![दिल्ली चुनाव: अल्पसंख्यक वोटर्स को वापस साधेगी कांग्रेस, 13 जनवरी को सीलमपुर में रैली करेंगे राहुल गांधी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/678131e9b687c-rahul-gandhi-104244193-16x9.jpg)
दिल्ली चुनाव: अल्पसंख्यक वोटर्स को वापस साधेगी कांग्रेस, 13 जनवरी को सीलमपुर में रैली करेंगे राहुल गांधी
AajTak
राहुल गांधी की रैली के लिए जगह का चयन रणनीति के तहत किया गया है, ताकि आम आदमी पार्टी को यह संदेश दिया जा सके कि कांग्रेस हार मानने को तैयार नहीं है और वह एक गंभीर दावेदार है. हाल ही में, सीलमपुर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद ने अपने बेटे चौधरी जुबैर अहमद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस छोड़ दी और आप में शामिल हो गए, जो आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेता मकर संक्रांति से एक दिन पहले 13 जनवरी को पार्टी के अभियान को गति देने के लिए तैयार हैं. विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में रैली के साथ अभियान की शुरुआत करेंगे, उसके बाद प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी रैली करेंगे. दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा, "हम पूरे देश में भाजपा को चुनौती देने वाले हैं और कोई बी टीम नहीं है. आप 13 जनवरी को राहुल गांधी की रैली देखेंगे और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित शीर्ष नेताओं द्वारा कई रैलियां, रोड शो और घर-घर जाकर प्रचार किया जाएगा."
आक्रामक अंदाज में शुरुआत
राहुल गांधी की रैली के लिए जगह का चयन रणनीति के तहत किया गया है, ताकि आम आदमी पार्टी को यह संदेश दिया जा सके कि कांग्रेस हार मानने को तैयार नहीं है और वह एक गंभीर दावेदार है. हाल ही में, सीलमपुर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद ने अपने बेटे चौधरी जुबैर अहमद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस छोड़ दी और आप में शामिल हो गए, जो आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दिग्गज नेता मतीन दो दशक से भी अधिक समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं.
सीलमपुर में राहुल गांधी की रैली प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक संदेश है कि राष्ट्रीय गठबंधनों के बावजूद पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने और अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए तैयार है. यह पार्टी छोड़कर जाने वाले दलबदलुओं से हिसाब बराबर करने की कोशिश भी है. यह अपने मूल मतदाता बैंक यानी अल्पसंख्यक मतदाताओं को वापस पाने की जद्दोजहद को उजागर करता है, जिन्हें सीलमपुर, बल्ली मारन, चांदनी चौक, मुस्तफाबाद, ओखला, त्रिलोकपुरी, जंगपुरा और मटिया महल सहित लगभग 22 निर्वाचन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण माना जाता है.
राजधानी में 12 फीसदी मुस्लिम मतदाता
राष्ट्रीय राजधानी की आबादी में मुस्लिम मतदाता लगभग 12 प्रतिशत हैं और आप ने दलित वोट बैंक के साथ-साथ उन पर भी काफी भरोसा किया है. दिल्ली के मतदाताओं में दलितों की हिस्सेदारी लगभग 17 प्रतिशत है और 2013 से यह काफी हद तक आप की ओर स्थानांतरित हो गया है. कांग्रेस ने भी पलटवार किया कांग्रेस के नेता आप की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चाहे वह संदीप दीक्षित हों या अलका लांबा, वे अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जैसे आप के राजनीतिक दिग्गजों पर निशाना साध रहे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250213133350.jpg)
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का गर्मजोशी से स्वागत किया है. एर्दोगन और शहबाज शरीफ की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं इस दौरान शहबाज शरीफ और तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर का राग भी अलापा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213124223.jpg)
भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है तो अमेरिका को दिक्कत है, भारत ईरान से अपने संबंध प्रगाढ़ करता है तो अमेरिका को दिक्कत है, लेकिन दक्षिण चीन सागर में भारत जब चीन के विस्तारवाद को चुनौती देता है तो अमेरिका इसे पसंद करता है. दरअसल अमेरिकी विदेश नीति का एक ही मकसद होता है 'US फर्स्ट'. अमेरिका की ये महात्वाकांक्षा भारत के हितों के साथ कई बार टकराती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213115022.jpg)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने संगम में स्नान किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनसे उम्मीद नहीं.