दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका, मिली सफेद पाउडर जैसी चीज
AajTak
दिल्ली के प्रशांत विहार में तेज धमाके की घटना सामने आई है. पुलिस को PCR कॉल पर इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद आला अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम अब इस बात की जांच करने में जुटी है कि आखिर ये ब्लास्ट किन परिस्थितियों में हुआ.
दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका हुआ है. दिल्ली पुलिस के पास कॉल कर इसकी सूचना दी गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सबसे पहले इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह किस तरह का ब्लास्ट है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में तेज ब्लास्ट हुआ है. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ब्लास्ट के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता कर रही है.
पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुआ धमाका
फायर विभाग के मुताबिक 11 बजकर 48 मिनट पर प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाके की बात पीसीआर कॉल पर बताई गई. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. यह धमाका पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुआ. बताया जा रहा है कि मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली है.
लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील
इस बीच, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी.
आंध्र के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों किडनी संबंधी रोग से पीड़ित महिला को ओ पॉजिटिव ब्लड की जगह एबी पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. महिला के परिवार ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात एक हाउस सर्जन ने गलती से ओ पॉजिटिव जगह 'एबी पॉजिटिव' ब्लड चढ़ाना शुरू कर दिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई.
‘स्कूल से लौटी थी, जब दालान में एक नया चेहरा दिखा. शेख अंकल! वे घर की अकेली कुर्सी पर जमे हुए थे. सामने खाने-पीने की चीजें सजी हुईं. वो मुझे गोद में बिठाकर गुदगुदी करने लगे. दो-चार दिनों बाद हमारा निकाह हो गया. छूने पर रोती तो अम्मी डांटतीं- ‘वो शौहर हैं, जो करें, करने दे’. पंद्रह दिन होटल में रखने के बाद अंकल गायब हो गए. बाद में जाना- ये शेख मैरिज थी.’