दिल्ली के इन पेट्रोल पंप पर कट रहा 10 हजार रुपये का चालान, अगली बार सीधे पहुंचेंगे जेल!
Zee News
दिल्ली में कुछ पेट्रोल पंप पर उन वाहनों का चालान कट रहा है जिनके पास प्रदूषण जांच का वैध प्रमाण पत्र नहीं है. इन पेट्रोल पंप पर AI बेस्ड कैमरे लगे हैं. ये कैमरे वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रीड करते हैं और जिनके प्रदूषण जांच के वैध प्रमाण पत्र नहीं हैं, उन पर कार्रवाई करते हैं.
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के कुछ पेट्रोल पंप पर चालान कट रहा है. लोग अपने वाहन लेकर पेट्रोल भराने के लिए इन पंप पर पहुंच रहे हैं लेकिन उनका चालान कट रहा है. वो भी 10 हजार रुपये का, आखिर क्यों इस तरह पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों का चालान कट रहा है. जानिएः
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.