दक्षिण कोरिया के लिथियम बैटरी प्लांट में लगी भयानक आग, 22 की मौत, 8 घायल
AajTak
लिथियम बैटरी प्लांट में लगी आग से निकलने वाले धुएं के कारण, ह्वासोंग के अधिकारियों ने कई एडवाइजरी जारी की हैं और लोगों से घरों के अंदर रहने और अपनी खिड़कियां बंद रखने की सलाह दी है.
दक्षिण कोरिया में सोमवार को एक लिथियम बैटरी प्लांट में भीषण आग लगने से करीब 22 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए. अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. पहले 16 श्रमिकों के मरने और तीन के घायल होने की खबर थी लेकिन दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उन्हें सियोल से 45 किमी दक्षिण में ह्वासोंग स्थित कारखाने से 22 शव मिले हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वालों में एक लाओशियन और 18 चीनी मजदूर शामिल हैं. कॉर्पोरेट अधिकारियों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए अग्निशमन अधिकारी किम जिन-यंग ने कहा कि बाकी मृत कर्मचारी किस देश से हैं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
सुबह 10:30 बजे लगी थी आग
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे दक्षिण कोरियाई बैटरी निर्माता एरिसेल (Aricell) के प्लांट में आग लग गई. दोपहर 3 बजे के बाद इस पर काबू पा लिया गया. दक्षिण कोरिया लिथियम बैटरी का एक प्रमुख निर्यातक है और एसके ऑन, एलजी एनर्जी सॉल्यूशन और सैमसंग एसडीआई सहित इस सेक्टर की प्रमुख कंपनियों का गढ़ है.
घरों में रहने और खिड़कियां बंद रखने की सलाह
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने अधिकारियों को 'लोगों की खोज और बचाव पर फोकस करने के लिए' सभी कर्मचारियों और उपकरणों को जुटाने का निर्देश दिया है. राष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी जानकारी दी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.