दक्षिण अफ्रीकी पूर्व राष्ट्रपति Jacob Zuma की Arrest एक हफ्ते टली, Corruption के आरोप में मिली है 15 महीने की सजा
Zee News
भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण संवैधानिक अदालत ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा को 15 महीने की जेल की सजा सुनाई थी, जिसे रद्द करने के लिए जूमा ने याचिका दायर की है.
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा (Jacob Zuma) को अवमानना के मामले में देश की शीर्ष अदालत ने 15 महीने की सजा सुनाई थी. अब उनकी सजा और गिरफ्तारी (Arrest) को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. संवैधानिक अदालत ने शनिवार को कहा कि वह सजा रद्द करने के लिए दायर की गई याचिका पर 12 जुलाई को सुनवाई करेगी. सूत्रों ने बताया कि 79 वर्षीय जूमा ने अपनी उम्र, सेहत की स्थिति और कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के कारण उनकी जिंदगी को खतरा होने का हवाला देते हुए कोर्ट से उनकी सजा रद्द करने की अपील की है. इस पर कोर्ट 12 जुलाई को सुनवाई करेगी, लिहाजा तब तक के लिए जूमा की गिरफ्तारी टल गई है.More Related News