थम गई Reels की रफ्तार, दुनियाभर में इतनी देर डाउन रहा Instagram
AajTak
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम दुनियाभर में आज 20 मिनट तक डाउन रहा. फोटो, वीडियो शेयर करने वाले लोगों के बीच ये ऐप काफी पॉपुलर है. वहीं इसके तुरंत बाद #instagramdown ट्रेंड करने लगा. हालांकि देर शाम इंस्टाग्राम की सर्विस फिर शुरू हो गई, लेकिन इसके डाउन होने को लेकर कई तरह के मीम शेयर हो रहे हैं.
दुनियाभर में Reels की रफ्तार आज थम गई. वजह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) का डाउन होना रही. दुनिया के लगभग सभी देशों में इंस्टाग्राम के डाउन रहने की खबर आई, लेकिन सबसे ज्यादा असर यूरोप में देखने को मिला, भारत में भी लोग काफी देर तक इंस्टाग्राम एक्सेस नहीं कर सके. जबकि थोड़ी ही देर में ट्विटर पर #instagramdown ट्रेंड करने लगा.
20 मिनट तक बंद रहा इंस्टाग्राम
डाउनडिटेक्टर ने जानकारी दी कि अमेरिका के ईस्टर्न टाइम जोन के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 44 मिनट के आसपास इंस्टाग्राम में दिक्कत आनी शुरू हुई. इंस्टाग्राम पर लॉगिन और फीड फ्रेश होने को लेकर पेश आई ये दिक्कत करीब 20 मिनट तक बनी रही. इसके बाद नेटिजन्स ने ट्विटर का रुख किया और इंस्टाग्राम डाउन हैशटैग के साथ ट्वीट ट्रेंड करने लगे. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक कुछ ही मिनट में #instagramdown के साथ लगभग 20000 ट्वीट किए गए. डाउनडिटेक्टर किसी ऐप या वेबसाइट के डाउन होने का रिकॉर्ड रखने वाली अहम साइट है.
फिर चालू हुआ इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम डाउन होने की दिक्कत दुनियाभर में दिखी. वहीं अगर ऐप एक्सेस के चार्ट को देंखें तो यूरोप इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. भारत में भी लोगों को इंस्टाग्राम लोड करने में दिक्कत आई. हालांकि अभी तक इसके सही कारण का पता नहीं चल सका है. वहीं इसकी मालिक कंपनी META ने इसे लेकर तत्काल कोई बयान जारी नहीं किया है. हालांकि जल्द ही इंस्टाग्राम की सर्विस को री-स्टोर कर लिया गया.
नेटिजन्स ने शेयर किए मीम
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.