त्रिपुरा, BSF के अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर PM मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी
AajTak
त्रिपुरा मामले को लेकर टीएमसी भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर बनी हुई है. टीएमसी के सांसद दिल्ली में धरना दे रहे हैं, वहीं ममता बनर्जी भी दिल्ली पहुंचकर आज सांसदों से मुलाकात करेंगी. बुधवार को उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से भी होने वाली है, इस दौरान वे बीएसएफ के मुद्दे पर बात करेंगी. बातचीत में ममता बनर्जी ने कई मसलों को सामने रखा.
ममता बनर्जी ने बातचीत में कहा कि त्रिपुरा में जो अत्याचार हो रहा है बीजेपी शासित राज्यों में गणतंत्र कंकाल में तब्दील हो चुका है. शायनी जैसी कलाकार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला बना दिया गया है. कल से वह सलाखों के पीछे है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.